कोपागंज नगर पचायत से हो कर गुजर रहे पुराने यच यन 29 के समीप ब्रेक प्वाइंट फ्यूल पेट्रोल पंप का उद्घाटन हुआ।नये पेट्रोल पंप का फीता काट कर किया उद्घाटन गुरुवार को भदसा गांव के पुराने यच यन 29 सटे हिंदुस्तान पैट्रोलियम द्वारा पेट्रोल पंप का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव राय और कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर दीपक राय ने फीता काट कर किया। पेट्रोल पंप उद्घाटन के दौरान सपा नेता राजीव राय ने कहा कोपागंज मे नए पेट्रोल पंप खुल जाने से क्षेत्र वासियों और किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। पेट्रोल पंप संचालक साकिब बिन हेलाल ने कहा अत्याधुनिक और बड़े क्षेत्रफल में फैला पेट्रोल पंप है जल्द ही हमारे वहां सीएनजी की भी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ग्राहकों के लिए शुद्ध पेयजल, हवा, प्रदूषण जांच यंत्र, शौचालय की व्यवस्था भी उपलब्ध है।

हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। उद्घाटन के दौरान पूर्व नगर पंचायत हेलाल अहमद अंसारी ,सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना यादव, प्रवीण पांडे, गुड्डू यादव समेत काफी संख्या में मऊ कोपागंज लोग मौजूद थे।
0 Comments