Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दवा लेने गए युवक का पेड़ पर लटका मिला शव: एक दिन पहले घर से गायब था युवक।


मऊ: घोसी कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र के खैरा मुहम्मदपुर निवासी युवक ने गांव के सिवान में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटककर जान दे दी। मृतक युवक बुधवार की शाम करीब 5 बजे से लापता था और परिजन तलाश कर रहे थे, पशुओं को चराने निकले ग्रामीणों ने पेड़ पर लटका शव देखा तो पुलिस व डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।



मृतक युवक पारस मौर्य 40 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव मौर्य अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था, दोनों भाई गांव में मकान बनाकर रहते हैं जबकि मृतक पारस मौर्य घोसी में अपनी ससुराल में मकान बनाकर रहता था और बीच बीच में गांव आता जाता रहता था, परिजनों के अनुसार पारस बुधवार को मऊ दवा के लिये गया था व शाम को घर वापस आने के बाद पैदल निकला व शाम करीब 5 बजे से लापता हो गया।


परिजन रातभर सगे सम्बन्धियों व रिश्तेदारों के यहां तलाश करते रहे लेकिन पता नहीं चल सका, गुरुवार सुबह पशुओं को चराने निकले ग्रामीण ने पेड़ पर शव लटका हुआ देखा तो राहगीरों को सूचना दी, ग्रामीणों ने डायल 112 व कोतवाली पुलिस को सूचना दी, लापता युवक के परिजन दौड़ते भागते मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।


सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्रा, कोतवाल राजकुमार सिंह, फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद वीडियोग्राफी कराई व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया, युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी कुमकुम मौर्या का रो रोकर बुरा हाल था।

Post a Comment

0 Comments