Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सुन्नी बस्ती सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड मुतवल्ली बने मोहम्मद शुजा

 सुन्नी बस्ती सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड मुतवल्ली बने मोहम्मद शुजा

बस्ती। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने बस्ती के लिये 8 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें वक्फ संख्या 16 से 19 के मोहम्मद शुजा अध्यक्ष, मो. मसूद अहमद उपाध्यक्ष, अबरारूल हक सचिव, मो. आसिफ कोषाध्यक्ष, मलिक एजाज अहमद उप कोषाध्यक्ष, जवीउल्ला खान, अशरफ अली और अरशद जमाल को सदस्य बनाया गया है।
सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के विधि अधिकारी अब्दुल मोबीन खां के हवाले से जारी कार्यालय ज्ञाप की जानकारी देते हुये मोहम्मद शुजा ने बताया कि अध्यक्ष के रूप में उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसका पूरी निष्ठा से पालन कराते हुये वक्फ बोर्ड के सम्पत्तियों का संरक्षण, जामा मस्जिद, ईदगाह, कब्रिस्तान आदि का समुचित विकास कराया जायेगा। मोहम्मद शुजा को सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड 16 से 19 का मुतव्वली बनाये जाने पर अनेक लोगोें ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। 

Post a Comment

0 Comments