Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भाजपा शासन काल में मुसलमान सुरक्षित - दानिश अंसारी


कोपागंज मऊ। 

भाजपा शासन काल में मुसलमान सुरक्षित है। मुसलमानों की आवाज बनकर अकेला ऐसा मंत्री है जिसने मुसलमानों के तरक्की और विकास के लिए सदैव तत्पर है। उक्त बातें मंगलवार की रात कोपागंज स्थित हूंसापुरा में कम्बल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कही। कहा कि 22 करोड़ की लागत से गाजीपुर जिले में पालीटेक्निक और आईटीआई कालेज बनाने का काम चालू हो सका। मंत्री ने कहा कि बुनकरों की साड़ियां देश विदेश में पहचान बने इसके लिए सरकार से जो भी जरूरत पड़ेगा में उसे पूरा करूंगा। दानिश आजाद अंसारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बुनकरों सस्ती दरों पर बिजली दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात किया। और मुख्यमंत्री ने बुनकरों के लिए किया भी। उन्होंने ने उपस्थित लोगों से मामा भांजा के रिश्ते को याद दिलाते हुए कहा कि मैं मंत्री रहूं या नहीं आपका अपना भांजा आपके यहां आता रहेगा और और आपके हक और अधिकार के लिए संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने पिछले सरकारों की तुलना करते हुए कहा कि किसी सरकार ने मुसलमानों और बुनकरों के लिए कुछ नहीं किया। सिर्फ वोट की राजनीति में मुसलमानों को मोहरा बनाया गया। लेकिन भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ सरकार काम कर रही है। चाहे मुसलमान हो या हिन्दू या अन्य कोई मजहब सभी के लिए सरकार काम कर रही है


।विशिष्ट अतिथि गोरखपुर क्षेत्र के अल्पसंख्यक मोर्चा के भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष नसीरुद्दीन अंसारी ने कहा कि सरकार बुनकरों को लेकर काफी गंभीर है और अनेक योजनाएं चलाकर उन्हें समृद्धशाली बनाने के लिए प्रयासरत है। सभा के दौरान सभासद शमशाद अहमद ने कहा कि मुसलमानों की तरक्की सिर्फ भाजपा सरकार में ही सम्भव है।  कहा कि मंत्री के हाथों कम्बल पाकर गरीब और अहसास काफी खुश हैं।  फिरोज अहमद,वसीउल्लाह,मुहम्मद नासिर, समसुद्दीन पटेल, सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments