Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीएमओ नीना वर्मा को मोबाइल मेडिकल वैन की डेमो चाभी प्रदान करतीं वित्त मंत्री - श्रीमती निर्मला सीतारमण

 सीएमओ नीना वर्मा को मोबाइल मेडिकल वैन की डेमो चाभी प्रदान करतीं वित्त मंत्री - श्रीमती निर्मला सीतारमण


संवाददाता -विश्वामित्र मिश्र

महराजगंज । वित्त मंत्री भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत जनपद में 40,011 लाभार्थियों को कुल 1143.05 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। वित्त मंत्री ने नवीन मंडी स्थल धनेवा–धनेई में आयोजित कार्यक्रम में रिटेल क्षेत्र में 360.12 करोड़, मुद्रा योजना के तहत 114.8 करोड़, किसान क्रेडिट कार्ड (फसल) योजना के तहत 286.901 करोड़, स्वयं सहायता समूह को 92.89 करोड़ और स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत 47.30 करोड़ सहित कल 1143.00  करोड रुपए का ऋण  विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को वितरित किया गया। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मा वित्त मंत्री ने पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, कृषि अवसंरचना कोष,  किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के कुल 35 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किया। इसमें न्यूनतम 10 हजार रुपए  से लेकर शांति फाउंडेशन के विनय श्रीवास्तव को 48 करोड रुपए तक का लोन शामिल रहा। इसके अतिरिक्त वित्त मंत्री द्वारा जनजाति विकास निधि के तहत नौतनवा ब्लाक के 225 थारू परिवारों को 1.50 करोड रुपए का अनुदान चेक भी प्रदान किया गया। साथ ही बडौदा यूपी बैंक के सौजन्य से वित्त मंत्री ने 500 माइक्रो एटीएम उपकरण भी जनपद को प्रदान किया। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी आदित्या यादव को ₹01 लाख का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों को चंद्रयान-2 का मॉडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया। 
इस अवसर पर उन्होंने महराजगंज सिटी शाखा का उद्घाटन कार्यक्रम स्थल से ही वर्चुअली किया।

Post a Comment

0 Comments