Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चंद्रप्रकाश अग्रहरि संवाददाता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित श्रीनिवास शुक्ल ने किया

 गोरखपुर  (राजेश्वर अग्रहरि संवाददाता) गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज शिशु सेवा सदन कन्या इंटर कॉलेज के संरक्षक एवं प्रधानाचार्य परिषद के उत्तर प्रदेश संरक्षक श्रीनिवास शुक्ल ने शुक्रवार 16फरवरी के दिन चंद्रप्रकाश अग्रहरि संवाददाता स्वतन्त्र जनमित्र पूर्वांचल प्रभारी को अंग वस्त्र  देकर सम्मानित किया बताते चलें कि 1994मे हाईस्कूल और 1997मे इंटर का शिक्षा ग्रहण उन्हीं से प्राप्त किया था जो आज उनके आशीर्वाद से समाज सेवा कर रहे हैं 



Post a Comment

0 Comments