बुधवार की शाम खुखुनदवा स्कूल के पास हाईवे पर कार टेम्पो के आमने-सामने टक्कर में आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायलों में एक महिला का हालत गंभीर बताई जा रही है। डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। बुधवार को शाम कोईरिया पार में किसी मरीज को देखक कुछ महिलाएं टेम्पो से हलधरपुर वापस जा रही थीं जैसे ही टेम्पो खुखुनदवा स्कूल के पास पहुंचा हाईवे पर जिला मुख्यालय के तरफ से आ रही कार ने टेम्पो को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद टेम्पो में बैठे लोगों ने चिखना चिल्लाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को टेम्पो से बाहर निकाला। इसी बीच सुचना पाकर थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंच गए। और घायलों को कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इलाज के दौरान एक प्रभावती नामक महिला की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
0 Comments